Home खास खबर कोरोना ट्रैकर ऐप आरोग्य सेतु, ऐसे सुरक्षित रहेंगे आप

कोरोना ट्रैकर ऐप आरोग्य सेतु, ऐसे सुरक्षित रहेंगे आप

6 second read
Comments Off on कोरोना ट्रैकर ऐप आरोग्य सेतु, ऐसे सुरक्षित रहेंगे आप
0
978

भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब Aarogya Setu नाम का एक स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किया गया है, जो आपको बताएगा कि आप किसी कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरे हैं या फिर संपर्क में आए हैं.
आरोग्य सेतु ऐप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है. यह ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर की मदद से चेक करता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए, जिसमें कोरोना संक्रमण मिला हो.
ऐप में और भी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे COVID-19 हेल्प सेंटर्स और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट शामिल हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आप पर इस संक्रमण का खतरा तो नहीं है.
ऐसे करें डाउनलोड
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स को ऐप स्टोर में जाकर आरोग्य सेतु सर्च करना है. यह ऐप दिल जैसे आइकन के साथ दिख जाएगा, जिसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं.
आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने के बाद पहली बार इसे ओपन करेंगे तो कुछ परमिशंस भी देनी होंगी. यह ऐप आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर आप पर संक्रमण का खतरा है.
आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करने के लिए ब्लूटूथ और जीपीएस का ऐक्सेस देने के बाद आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा. इस नंबर पर आने वाले ओटीपी की मदद से आप खुद को वेरिफाइ कर सकेंगे.
इसके बाद आप चाहें तो नाम, उम्र, प्रफेशन जैसे और कुछ डीटेल्स भर सकते हैं लेकिन यह भरना जरूरी नहीं है. आप कोरोनो से लड़ने में मदद करने के लिए वॉलेंटियर बनना चाहें तो यहीं उसके लिए भी इनरोल कर सकते हैं.
आपके लोकेशन डीटेल्स और सोशल ग्राफ के आधार पर आरोग्य सेतु ऐप बताएगा कि आप लो-रिस्क या फिर हाई-रिस्क किस कैटिगरी में हैं. अगर आप हाई-रिस्क पर होंगे तो ऐप आपको अलर्ट करते हुए टेस्ट सेंटर विजिट करने की सलाह भी देगा.
आरोग्य सेतु ऐप पर अलग-अलग राज्यों में खास कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए बनाए गए हेल्प सेंटर्स के फोन नंबरों की पूरी लिस्ट दी गई है.
आरोग्य सेतु ऐप में आपको सेल्फ असेसमेंट टेस्ट का ऑप्शन भी दिया गया है. यहां आसान सवालों के आपको जवाब देने होंगे और पता लग जाएगा कि आपको कोरोना संक्रमण होने का खतरा है या फिर आप सुरक्षित हैं.
ऐप में बताया गया है कि अगर आपमें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े लक्षण जैसे- लगातार बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ दिखाई दें तो आपको क्या करना चाहिए. यह सेल्फ आइसोलेशन के बारे में भी यूजर्स को जानकारी देता है.
कोरोना वायरस ट्रैकर आरोग्य सेतु ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. इनमें इंग्लिश, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, मराठी, बांग्ला और पंजाबी शामिल है

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…