कोरोना वायरस से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा चीन, सिर्फ नौ दिनों में बना दिया एक हजार बेड का अस्पताल
कोरोना वायरस ने निपटने के लिए चीन ने वुहान में रिकॉर्ड नौ दिन में एक हजार बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल बनाया है। जबकि 2,300 बिस्तरों का दूसरा अस्पताल कुछ दिनों में तैयार कर लिया जाएगा। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार से शुरू नवनिर्मित होउशेनशान अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए सेना के 1,400 चिकित्साकर्मियों को भेजने का आदेश दिया। इस अस्पताल की क्षमता एक हजार बिस्तरों की है और इसे खासतौर पर कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए बनाया गया है।
सेना के 1,400 चिकित्साकर्मियों में 950 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से सबंद्ध संयुक्त रणनीतिक समर्थन बल के सदस्य हैं जबकि 450 कर्मी सैन्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के हैं। इसके साथ ही 15 लोगों के संयुक्त समूह को अस्पतालों को महामारी रोकने एवं नियंत्रित करने के लिए मार्गदर्शन करने के लिए भेजा गया है।
कोरोना के बाद हुनान में बर्ड फ्लू फैला
चीन के हुनान प्रांत में एच5एन1 बर्ड फ्लू फैलने की खबर है। इसकी दक्षिणी सीमा हुबेई प्रांत से लगती है। संक्रमण की घटना शुंआंगक्वींग जिले के शायोंग शहर में सामने आई है। यहां के मुर्गी पालन केंद्र में 7,850 चूजे थे जिनमें से 4,500 चूजे फ्लू की वजह से मर गए। स्थानीय प्रशासन ने 17,828 मुर्गियों को मार दिया है। हालांकि, अबतक इस विषाणु से इंसान में संक्रमण की खबर नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि बर्ड फ्लू इंसानों के लिए प्राणघातक होता है और गत 15 साल में संक्रमण होने की स्थिति में 50 फीसदी लोगों की मौत हो गई।
Source-HINDUSTAN