सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
चित्रकूट (उप्र), 15 जून (भाषा) चित्रकूट जिले की कर्वी सदर कोतवाली में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने किराये के कमरे में सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि कर्वी सदर कोतवाली में तैनात सिपाही शैलेन्द्र कुमार यादव की पत्नी अंजू (30) ने सोमवार को द्वारिकापुरी मुहल्ले में किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना के समय सिपाही ड्यूटी पर था। वह जब लौटा तो पत्नी का शव कमरे में लगे पंखे से लटकता पाया।
एएसपी ने बताया कि मायके वालों की उपस्थिति में आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। फिलहाल मायके पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि अब तक की जांच में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद सामने आया है।