कांग्रेस MLA शकील अहमद खान के बेटे ने कर ली आत्महत्या, क्या है वजह? – CONGRESS MLA SHAKEEL AHMAD KHAN
राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बिहार कांग्रेस के बड़े नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर ली है.
पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. पटना के गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास में उसने अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक विधायक अभी पटना से बाहर हैं. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या: कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के इकलौटे बेटे अयान ने गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास में आत्महत्या की है. सचिवालय डीएसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एफएसएल की टीम की मदद से छानबीन शुरू कर दी गई है.
क्या हुआ था?: अयान ने क्यों आत्महत्या की, अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. परिजनों के मुताबिक रात को खाना खाकर अयान अपने कमरे में अकेले सोया था. सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो घर के सदस्यों ने कमरे में जाकर देखा. वहां जाने पर उसकी लाश लटकती मिली. मृतक अयान की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है.
पटना से बाहर हैं कांग्रेस विधायक: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौकब कादरी ने बताया, ‘शकील अहमद खान अभी पटना से बाहर हैं. देर शाम तक वह पटना पहुंचेंगे.’ उन्होंने कहा कि हमें जैसे ही पता चला कि अयान ने आत्महत्या कर ली, हम लोग उनके आवास पर पहुंचे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन भी शकील अहमद खान के आवास पर पहुंचे हैं. बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस घटना पर दुख जाहिर किया गया है.
पप्पू ने जताया गहरा शोक: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी शकील अहमद खान के बेटे की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया. मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास.’
कौन हैं शकील अहमद खान?: कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान फिलहाल बिहार विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता भी हैं. वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं. जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 60 वर्षीय शकील 2015 में भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.
नोट: यदि आप किसी भी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको अपने फैमिली मेंबर, फ्रेंड या रिश्तेदारों से जरूर बता करनी चाहिए. सही परामर्श से आत्महत्या से बचा जा सकता है. मानसिक तनाव का इलाज संभव है. ऐसी किसी भी परिस्थिति में नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जोकि नि:शुल्क और गोपनीय भी है.