Home खास खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर कहा इन बातों को…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर कहा इन बातों को…

4 second read
Comments Off on मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर कहा इन बातों को…
0
834

पटना -मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब के धंधेबाज तो पहले से मेरे खिलाफ हैं। अब जिनको शराब नहीं मिल रही, वह भी मुझे हटाना चाहते हैं। कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में शराबबंदी लागू की, तो उनको दो-सवा दो साल में ही तरह-तरह से परेशान करके कुर्सी से हटा दिया गया। मगर बिहार की जनता का रुख सकारात्मक है। इसलिए मुझे ऐसे लोगों की परवाह नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से बिहार में खुशहाली आई है। चारों ओर सुख शांति का माहौल कायम हुआ। पहले बड़ी संख्या में बिहारवासी अपनी गाढ़ी कमाई का मोटा हिस्सा शराब में बर्बाद कर देते थे। शराबबंदी से उनके परिवार में महिलाएं काफी खुश हैं। दूसरे राज्यों के लोग बिहार में शराबबंदी की सफलता और समाज में आए सकारात्मक बदलाव का अध्ययन कर रहे हैं। कुछ पढ़े-लिखे लोगों को भी शराबबंदी के कारण कष्ट है, जिससे वे अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। कुछ लोगों को मुझसे चिढ़ है कि गड़बड़ करने का मौका नहीं मिल रहा है। पहले शराबी जहां-तहां खुलेआम हंगामा करते मिल जाते थे। आज अगर कोई चोरी छुपे कहीं और जाकर शराब पी भी लेता है, तो खुलेआम हंगामा करने की उसकी हिम्मत नहीं है। बिहार में हमने कानून का राज स्थापित किया। वरना गुजरे जमाने में तो गांव-देहात की बात छोड़ दीजिए, राजधानी पटना में भी अपराधी बंदूक लहराते हुए खुलेआम घूमते थे.रिपोर्ट –

विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…