CM नीतीश कुमार आज शहर को देंगे 350 करोड़ रुपये की सौगात; पुल समेत सड़कों का करेंगे शिलान्यास
CM Nitish Kumar Give Rs 350 Crore Gift to Khagaria: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘प्रगति यात्रा’ के तहत गुरुवार को खगड़िया को 300 करोड़ रुपये अधिक की सौगात देंगे।
CM Nitish Kumar Give Rs 350 Crore Gift to Khagaria: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों ‘प्रगति यात्रा’ पर है। इस ‘प्रगति यात्रा’ के तहत गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार खगड़िया पहुंचेंगे। इस दौरान वह शहर को 300 करोड़ रुपये अधिक की सौगात देंगे। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार यहां 43 करोड़ से बने नवनिर्मित पशु आहार कारखाने का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही वह शहर के नगर सुरक्षा तटबंध पर प्रस्तावित सड़क और एंटी फ्लड स्लुईस गेट का भी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह जीविका समेत अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गाए 20 स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे।
नवनिर्मित RCC पुल का शिलान्यास
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार अलौली प्रखंड के बागमती गढ़ घाट जाएंगे। यहां सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले नवनिर्मित RCC पुल का शिलान्यास करेंगे। ये नया पुल बहुप्रतिक्षित बागमती नदी पर गढ़ घाट के पास बना है। इस पल की लंबाई 400 मीटर होगी और चौड़ाई 12 मीटर होगी। RCC पुल बनाने में 95 करोड़ का खर्चा आया है। इसके भू अर्जन के लिए पांच करोड़ रूपए का संभावित लागत निर्धारित किया गया है।
सड़कों का होगा शिलान्यास
इतना ही नहीं राज्य सरकार की तरफ से 15.3 करोड़ रुपये की लागत से भगवान हाईस्कूल से लेकर फतेहपुर सड़क भया जीएन बांध पर प्रस्तावित बाइपास पथ का निर्माण किया गया। सीएम नीतीश कुमार आज इस पथ का भी शिलान्यास करेंगे। यह करीब 3 किमी लंबी सड़क है। इससे शहर के सड़कों पर लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा थाना भवन समेत कई और सरकारी भवनों का शिलान्यास किया जाएगा।