CM नीतीश कुमार कब शुरू करेंगे अपनी बिहार यात्रा? मुख्य सचिव ने किया तारीख का ऐलान
CM Nitish Kumar Bihar Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश राज्य सरकार और केंद्र सरकार की अलग-अलग सभी योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
CM Nitish Kumar Bihar Yatra: बिहार के लोगों के लिए एक खुशखबरी है, बहुत जल्द ही उनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश राज्य सरकार और केंद्र सरकार की अलग-अलग सभी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही इन योजनाओं के लाभार्थियों से सीधी बात करेंगे। लोगों की परेशानियों को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश देंगे। इस बात की जानकारी मुख्य सचिव ने दी है। साथ ही इसको लेकर उन्होंने आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों को मुख्य सचिव के सख्त निर्देश
सीएम नीतीश कुमार की यह यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होगी। सीएम नीतीश का यह प्रदेश भ्रमण प्रशासनिक और राजनीतिक रूप से काफी अहम होने वाला है। सरकारी स्तर पर इस यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इनता ही नहीं गुरुवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सीएम नीतीश यात्रा की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
225 करोड़ रुपये का खर्च
सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा से जुड़े जिलों के 5-5 गांवों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। सीएम नीतीश की यात्रा को देखते हुए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने गुरुवार को सभी विभागों के अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। बता दें कि यह सीएम नीतीश कुमार की 15वीं बिहार यात्रा होगी। इस यात्रा के लिए राज्य सरकार 225 करोड़ रुपये खर्च करेगी। पिछले हफ्ते की कैबिनेट बैठक में इसके लिए बजट को मंजूरी दी गई थी।