
Chirag Paswan: चिराग पासवान को किससे खतरा? विदेश गए LJPR चीफ की अचानक बढ़ी सुरक्षा, गृह मंत्रालय का नया ऑर्डर
केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया है। अब चिराग पासवान को Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। बता दें पहले चिराग की सुरक्षा का जिम्मा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पास था। अब सीआरपीएफ टेक ओवर करेगी।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब उन्हें ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा मिलेगी। चिराग की सुरक्षा का जिम्मा अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंप दिया गया है।
पहले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) चिराग की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही थी। अगले कुछ दिनों में सीआरपीएफ एसएसबी से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल लेगी। गृह मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। हालांकि, अचानक इस तरह का निर्णय क्यों लिया गया है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
The Central government has handed over the ‘Z category’ security cover of Union Minister Chirag Paswan to the Central Reserve Police Force (CRPF). The security was earlier handled by the Sashastra Seema Bal (SSB). The CRPF will take over the security from the SSB in the next few… pic.twitter.com/00SaMHW9eb— ANI (@ANI) October 14, 2024
विदेश दौरे पर चिराग पासवान
बता दें कि चिराग फिलहाल विदेश दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार को फ्रांस के डिजॉन शहर में आयोजित एक सम्मेलन में भाग लिया था।
इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। उन्होंने लिखा कि अंगूर की खेती और वाइन विज्ञान में वैश्विक नवाचारों पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ।