छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 19 नए मामले
रायपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 19 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10,05,530 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 13,570 बनी हुई है। राज्य में नौ और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल जाने तथा 20 लोगों के पृथक-वास का समय पूरा करने के साथ अब तक 9,91,755 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में 205 उपचाराधीन मरीज हैं। नए मामलों में दुर्ग से छह, रायपुर जिले से पांच मामले आए। पिछले दिन 13,943 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 13,290,737 नमूनों की जांच की जा चुकी है।