छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 312 नये मामले
रायपुर, 16 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 312 नए मामले सामने आए और राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,99,462 हो गई है।
राज्य में शुक्रवार को 69 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 289 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 312 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,99,462 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,82,003 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 3,967 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,492 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,499 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,136 लोगों की मौत हुई है।