
मानव सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नही होता | मानवता को बचाने का प्रयास | लॉक डाउन के बीच कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करते हुए आज छातापुर के युवा समाजसेवी गुंजन भगत और उनके मित्र मयंक जैन , थाना प्रभारी अनमोल सर, छोटे भाई संजीव सहनी, छोटू भगत,अमोद मंगरेता,मंटू भगत, रमन भगत ,सुभाष मुखिया और अंकित सबों के सहयोग से छातापुर के अलग अलग वार्डों में और परियाही के क्वारंटाइन होम जाकर करीब 800 लोगों के बीच बिस्कुट ,डीटोल साबुन और मास्क बांटा गया उनके हाथों को सेनीटाइज्ड कराते हुए उनको साफ सफाई का ध्यान रखने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया| इस सामाजिक कार्य में अपने जान की परवाह किये बगैर श्री भगत ने सहयोग प्रदान करने के लिए सभी सहयोगियों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया| उन्होंने समाज के अन्य गणमान्य लोगों से भी अपील की है कि वे भी इस सामाजिक कार्य के लिए आगे आएं ताकि समाज के अधिक से अधिक जरुरतमंद लोगों के बीच मदद पहुँच सके|
रजनी कांत रवि ( छातापुर)