
जिलेभर में बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतन्त्रता दिवस
अररिया:- 75 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया, में झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री ह्र्दयकान्त, माननीय नगर परिषद अध्यक्ष श्री रितेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार सहित संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारिगण एवं पुलिस पदाधिकारिगण उपस्थित थे। वहीं स्टेडियम में झंडोतोलन के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा अररिया जिला अंतर्गत विभिन्न महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अररिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 महादलित बस्ती में झंडोतोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया।