Home खास खबर कविगुरु, सुपर एक्सप्रेस, भागलपुर-बांका पैसेंजर समेत बिहार की कई ट्रेनों का समय बदला, नया टाइमटेबल

कविगुरु, सुपर एक्सप्रेस, भागलपुर-बांका पैसेंजर समेत बिहार की कई ट्रेनों का समय बदला, नया टाइमटेबल

11 second read
Comments Off on कविगुरु, सुपर एक्सप्रेस, भागलपुर-बांका पैसेंजर समेत बिहार की कई ट्रेनों का समय बदला, नया टाइमटेबल
0
159

कविगुरु, सुपर एक्सप्रेस, भागलपुर-बांका पैसेंजर समेत बिहार की कई ट्रेनों का समय बदला, नया टाइमटेबल

कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर से चलकर सुबह 5.50 बजे भागलपुर आती थी और 6.15 बजे रवाना होती थी। अब यह ट्रेन 6.35 बजे भागलपुर आएगी और 6.40 में रवाना हो जाएगी। मसलन भागलपुर में 25 मिनट की जगह महज 5 मिनट का स्टॉपेज होगा। भागलपुर-बांका पैसेंजर पहले 6.35 बजे भागलपुर से खुलती थी अब 5.45 बजे ही रवाना होगी।

सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर का जमालपुर तक विस्तार

सुत्लानगंज से देवघर तक चलने वाली डेमू पैसेंजर को एक अक्टूबर से जमालपुर तक विस्तारित कर दिया गया है। पिछले दिनों श्रावणी मेला के दौरान अस्थायी तौर पर जमालपुर तक विस्तारित किया गया था। इसके अलावा मालदा-पटना इंटरसिटी मालदा से 15 मिनट पहले रवाना होगी। गोड्डा से नई दिल्ली तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई गई है।

लिहाजा जब टाइम टेबल जारी होगा तो विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने और रवानगी के समय में भी आंशिक बदलाव होगा। जिन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है उसमें हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस, गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, देवघर-अगरतला एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी, दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस सहित कुछ पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

दरअसल विद्युतीकरण होने और लूप लाइन को अपग्रेड करने के बाद कई ट्रेनों की रनिंग टाइम को घटाने का टारगेट तय किया गया है। इसलिए चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए पटरियों की श्रेणी भी अपग्रेड की गई है।

जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस की नई समय सारिणी

जमालपुर सुबह 5.30 बजे रवाना
भागलपुर 6.35 आगमन, 6.40 प्रस्थान
हसडीहा 8.40 आगमन, 8.42 प्रस्थान
दुमका 10.25 आगमन, 10.35 प्रस्थान
रामपुरहाट 12.20 आगमन, 12.30 प्रस्थान
बोलपुर 13.21 आगमन, 13.23 प्रस्थान
बर्धमान 14.26 आगमन, 14.28 प्रस्थान
हावड़ा शाम 16.30 बजे पहुंचेगी

जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस की नई समय सारिणी

जामलपुर से शाम 20.30 बजे रवाना
भागलपुर 21.41 आगमन, 21.42 प्रस्थान
साहिबगंज 23.40 आगमन, 23.45 प्रस्थान
रामपुरहाट 2.06 आगमन, 2.10 प्रस्थान
बोलपुर 2.56 आगमन, 2.59 प्रस्थान
बर्धमान 4.01 आगमन, 4.04 प्रस्थान
हावड़ा सुबह 5.45 बजे पहुंचेगी

भागलपुर-बांका डीएमयू की नई समय सारिणी

भागलपुर से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी
टिकानी 6.24 आगमन, 6.25 प्रस्थान
धौनी 6.49 आगमन, 6.50 प्रस्थान
बाराहाट 7.14 आगमन, 7.15 प्रस्थान
बांका सुबह 7.55 बजे पहुंच जाएगी

 

इन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी, घटेगा रनिंग टाइम

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…