CBSE : 10वीं और 12वीं स्कूलों की संबद्धता के लिए आवेदन 18 अक्टूबर से
सीबीएसई ने सत्र 2023-24 की संबद्धता के लिए सरस (स्कूल एफिलिएशन री-इंजीनियर्ड ऑटोमेशन सिस्टम) पोर्टल खोल दिया है। स्कूल प्रशासन पोर्टल पर जाकर दसवीं और 12वीं की संबंद्धता के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सीबीएसई ने 18 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक का समय दिया है।
ज्ञात हो कि सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की गयी है। जिन स्कूलों को संबद्धता चाहिए, उन्हें इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद स्कूलों की जांच होगी और सब कुछ सही होने के बाद संबद्धता दी जाएगी। दसवीं और 12वीं संबद्धता के अलावा मिडिल स्कूल के सिलेबस के लिए भी संबद्धता दी जाएगी। अब स्कूलों की भौतिक जांच शुरू होगी। कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड द्वारा ऑनलाइन ही स्कूलों की जांच हो रही थी।
दो शिफ्ट के लिए भी स्कूल कर सकते हैं आवेदन
स्कूल चाहे तो दो शिफ्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा संबद्धता को आगे बढ़ाने, दसवीं और 12वी को अपग्रेड करने के लिए भी 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
अतिरिक्त विषय शुरू करने की अनुमति 31 दिसंबर तक
अगर कोई स्कूल दसवीं और 12वीं में अतिरिक्त विषय चलाना चाहते हैं तो इसके लिए बोर्ड ने 30 नवंबर से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है। इसके अलावा स्कूल, सोसाइटी और ट्रस्ट का नाम बदलने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।