Home खास खबर जान से मारने की धमकी के बाद गाड़ीवान बन गए केंद्रीय मंत्री, कहा – जब तक जीवन है परंपरा का करता रहूंगा निर्वहन

जान से मारने की धमकी के बाद गाड़ीवान बन गए केंद्रीय मंत्री, कहा – जब तक जीवन है परंपरा का करता रहूंगा निर्वहन

4 second read
Comments Off on जान से मारने की धमकी के बाद गाड़ीवान बन गए केंद्रीय मंत्री, कहा – जब तक जीवन है परंपरा का करता रहूंगा निर्वहन
0
118

आज महाशिवरात्रि है जिसको लेकर देश के हर मंदिर में धूम देखने को मिल रही है. सुबह से ही लोग मंदिरों में लाइन में लगे हैं. जगह जगह झाकियां भी निकाली जा रही है. वहीं, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने आज महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की बरात में बैलगाड़ी के गाड़ीवान बने हैं. भव्य तरीके से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई. जिसमें भाजपा के विधायक अवधेश सिंह भी मौजूद थे.

भव्‍य आयोजन किया गया

वैशाली की पावन भूमि पर स्थित ऐति‍हासिक बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के मौके पर यहां से निकलने वाली भगवान भोलेनाथ की बरात की भव्‍यता ऐसी होती है कि लोग झलक पाने को बेताब रहते हैं. आज इस अवसर पर भव्‍य आयोजन किया गया, शोभायात्रा के साथ 75 झांकियों के अलावा 10 बैंड पार्टी, 13 आरकेस्ट्रा पार्टियों के अलावा मशहूर शहनाई वादकों और पटना की परेड बैंड पार्टी भी शामिल हुई.

देशी वेश-भूषा में रहते हैं नित्‍यानंद 

पिछले चार साल से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस परंपरा को निभा रहे हैं. जब उनकी राजनीतिक सफर शुरू हुई थी तब से ही वो भोलेनाथ की बारात में बाबा भोलेनाथ के गाड़ीवान बन रहे हैं. आज भी उन्होंने ये परंपरा निभाई और गाड़ीवान बने. वहीं, नित्‍यानंद राय के साथ भाजपा के विधायक अवधेश सिंह भी बैलगाड़ी पर सवार थे. भोलेनाथ की बैलगाड़ी के आगे भूत-बैताल बने कई युवक चल रहे थे और पीछे-पीछे  झांकियां चल रही थी. इस दौरान नित्‍यानंद राय देशी वेश-भूषा में नजर आए. उन्होंने पारंपरिक वेश-भूषा धोती एवं कुर्ता पहना था जबकि सिर पर पगड़ी पहनी थी.

धरती से निकली थी शिवलिंग

इस बारात को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी हुई है. केवल सड़कें ही नहीं बल्कि घर व दुकान की छतों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. पातालेश्‍वर मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां शिवलिंग धरती से खुद ही निकली थी. कई वर्षों से यहां स्थापित मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है.

चार साल से परंपरा का कर रहे हैं निर्वहन 

इस मौके पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, हाजीपुर स्थित पातालेश्वर मंदिर से शिव बारात निकालने की परंपरा बहुत ही पुरानी है. हर साल हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोग भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर सकें इसलिए ये शिव बारात निकाली जाती है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वो चार साल से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. जब तक उनका जीवन है वो इस परंपरा का निर्वहन करते रहेंगे.

 

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…