कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
एटा (उत्तर प्रदेश), 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जसरथपुर क्षेत्र में सोमवार शाम कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई।
उप जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जसरथपुर थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी राहुल (27) और उसका चचेरा भाई मुकेश (29) किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में दहेलिया गांव के मोड़ पर एक कार ने उन्हें कुचल दिया जिससे इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया ।
उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में मृतक के परिजन ने मैनपुरी अलीगंज मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
सिंह ने बताया कि हालात के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।