350 छात्रों के खिलाफ FIR, 42 हिरासत में, BPSC अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन – BPSC
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन किया था. जिसे लेकर 350 अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज हुई है.
पटना: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर गुरुवार 30 जनवरी को पटना में हुए अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में पुलिस ने 350 अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज किया है. इनकम टैक्स गोलंबर से लोहिया चक्रपथ तक उत्पाद मचाने साथ ही वीरचंद पटेल पथ पहुंचकर यातायात बाधित करने के लिए पुलिस ने अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज किया है.
BPSC छात्रों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन : पुलिस ने यह भी बताया कि कोतवाली थाना में 42 अभ्यर्थियों को डिटेन किया गया है. जिसमें 37 पटना जिले से बाहर के हैं, जबकि पांच अभ्यर्थी पटना जिले के हैं. पटना जिला प्रशासन ने कहा है कि अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण बेली रोड पर जाम लग गया और राहगीरों को काफी परेशानी हुई. इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और पुलिस बल के साथ इनके द्वारा धक्का–मुक्की भी की गई. इन लोगों ने एक पुलिस जवान को धक्का दे कर गिरा दिया था.
350 अभ्यर्थियों पर FIR, 42 हिरासत में : जिला प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा संयम का परिचय देते हुए प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया गया. इसमें दो कोचिंग संचालकों की सक्रिय भूमिका पायी गई है. सचिवालय थाना में 350 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक कोचिंग संचालक सहित 30 लोगों को निरुद्ध किया गया है. जिसमें 26 लोग पटना जिले से बाहर के हैं.
छात्रों को गुमराह करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई : पटना पुलिस ने कहा है कि जिन छात्रों को हिरासत में लिया गया है, उसमें कितने परीक्षार्थी हैं और कितने गैर-परीक्षार्थी हैं, इसका सत्यापन कराया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शुरुआती जांच में पटना जिला प्रशासन को पता चला है कि दो कोचिंग संचालकों और कुछ अन्य ने टेलीग्राम पर एक क्यूआर कोड जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मोबिलाइज किया है.
“मामला उच्च न्यायालय में लंबित है और सुनवाई की तिथि निर्धारित है. ऐसे में दबाव बनाने की मंशा से पूर्व संध्या पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्तपन्न की गई. छात्रों को गुमराह कर अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले उक्त तत्वों के विरुद्ध विधि–सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी.”– कृष्ण मुरारी, कोतवाली डीएसपी, पटना