
मनमानी में फंसे बिहार में 694 डीलर, 54 दुकानों का लाइसेंस रद्द
सीएम नीतीश की चेतावनी का दिखने लगा असर
अनाज वितरण में मनमानी और अनियमितता कर रहे डीलरों के खिलाफ सरकार एक्शन में है। राशन वितरण अब ई-पॉस मशीन से हो रहा है। फिर भी डीलर सिस्टम को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं। वे तौल कम देने से लेकर लाभुकों की सूची तक में गड़बड़ी कर रहे हैं। कहीं पारिवारिक सदस्यों की संख्या से कम अनाज बांट रहे हैं तो कहीं राशि ज्यादा वसूल रहे हैं। ऐसे मामलों में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश पर अभी तक सभी जिलों में 694 डीलरों पर कार्रवाई की गई है। इसमें से 54 डीलरों के लाइसेंस को रद कर दिया गया है। 417 पीडीएस दुकानदारों पर जांच बिठायी गई है। 167 डीलरों पर प्राथमिकी करायी गई है। जांच का जिम्मा संबंधित एसडीओ को दिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में कहा था कि अधिकारी जनवितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें। किसी भी हाल में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
reporter :-Anual Haque