CAB के खिलाफ विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल में की रेल सेवा प्रभावित
CAB के खिलाफ विरोध करते हुए लोगो ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल रेलवे स्टेशन के सियालदह डिवीजन में पटरियों को बंद कर ट्रेन सेवाएं प्रभावित की.कृष्णानगर-लालगोला खंड में, बेलदांगा और रेजिनगर स्टेशनों पर दोपहर 3:20 बजे और मुर्शिदाबाद स्टेशन के पास भी पटरियों को अवरुद्ध कर दिया गया।अधिकारियों ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा रेलवे स्टेशन परिसर को भी आग लगा दी गई और वहां तैनात आरपीएफ कर्मियों की पिटाई की गई।इस विरोध के कारण ट्रेन का आवागमन प्रभावित हुआ.