50 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोगों की मौत की आशंका; 20 शव निकाले गए
Bus Accident in Almora: सुबह सफर पर निकली बस अचानक बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिर गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसास्थल पर बचाव अभियान जारी है। खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड पुलिस और SDRF मौके पर बचाव अभियान चला रही है।
Uttarakhand Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट तहसील के मारचूला में कूपी गांव के पास बस खाई में गिर गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। मौके पर पुलिस और SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बस सोमवार सुबह नैनीकांडा ब्लॉक के किनाथ से सवारियां लेकर रामनगर जाने के लिए निकली थी कि बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिर गई। बस यूजर्स कम्पनी की बताई जा रही है। हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है, वहीं अभी तक 20 शव खाई से निकाले जा चुके हैं। सल्ट पुलिस के अलावा SSP अल्मोड़ा, SDM और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने हादसे की पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने पोस्ट लिखी कि अल्मोड़ा जिले के मरचुला में हुई बस दुर्घटना में लोगों के हताहत होने की बेहद दुखद खबर मिली है। जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें मौजूद हैं। हादसास्थल पर घायलों को खाई से निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का काम तेजी से किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पता चला है कि बस करीब 100 फीट गहरी खाई में गिरी है। बस में 40 से 50 लोग सवार थे। कुछ यात्री खुद बस से निकलकर सड़क पर पहुंचे, लेकिन उन्हें काफी चोटें लगी हैं।