बिल्डर को धमकाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) मुंबई अपराध शाखा के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने उपनगर अंधेरी के एक बिल्डर को कथित रूप से धमकाए जाने के मामले में दो लोगों के गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उनके कहने पर एक व्यक्ति ने खुद को कुख्यात अपराधी छोटा शकील का भाई बताकर बिल्डर को धमकी दी थी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी अरबाज शेख (27) ने दावा किया था कि ओशिवारा में झुग्गी-बस्ती वाले इलाके में बिल्डर द्वारा बनाए जा रहे पांच कमरों पर उसका मालिकाना हक है। सर्वे के दौरान झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) ने पाया कि शेख का केवल एक कमरे पर मालिकाना हक था, जिसके बाद बिल्डर ने उसे एक फ्लैट दे दिया।
शेख पांच फ्लैट आवंटित करने पर अड़ा रहा, लेकिन बिल्डर ने उसे एसआरए से मंजूरी लेने के लिये कहा, जिससे विवाद पैदा हो गया।
अधिकारी ने बिल्डर की शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘लगभग 15 दिन पहले बिल्डर के पास कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को छोटा शकील का भाई अनवर बताया और उससे शेख के साथ चल रहा विवाद खत्म करने के लिये कहा तथा पैसे मांगे। उसने ऐसा करने में नाकाम रहने पर कथित रूप से बिल्डर को गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी।’
अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला कि एक और आरोपी कामरान सैयद (49) ने अनवर से संपर्क किया था, जिसने बिल्डर को धमकी दी।
अधिकारी ने कहा कि शेख और सैयद को 17 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।