बिहार के जिला सुपौल से एक दंपति बेटे के प्रथम जन्म पर जल जीवन हरियाली से किया पहला पहल।। बिहार में जंहा सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली को लेकर मुहिम चला रहे है वही सुपौल जिले के चंपानगर पंचायत के एक दंपति इसे मूर्त रूप देने में जुटे है दरअसल एक दंपति अपने बेटे के पहले वर्षगांठ में ना केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए 200 पेड़ लगाया है बल्कि सार्वजनिक स्थलों पर 50 चापाकल लगाए है जिसको लेकर इलाके के ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना की है बल्कि इससे प्ररेणास्त्रोत बतलाया है देखिये इस तश्वीर को जरा जंहा गौर से इस दंपति संदीप कुमार और कुमारी आर्या का लाडला शिवांशु चौधरी के पहले जन्मदिन के मौके पर गांव में 200 पेड़ लगाए जा रहे है वही सार्वजनिक चौक चौराहों पर राहगीरों और गांव के लोगो के लिए शुध्द पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से 50 चापाकलों को लगवाया गया ताकि लोगो को इसका फायदा मिल सके वही दंपति के पिता ने भी इस इलाके में 10 हजार पेड़ लगा चुके है वही उनके बेटे ने अपने लाडले की जन्म दिन को पेड़ लगा कर पर्यावरण को स्वच्छ करना मूल उद्देश्य बतलाया है इधर गांव में ऐसे कदम को देख कर गांव के ग्रामीण भी गदगद है वो कह रहे इस प्ररेणास्त्रोत से ना केवल आमलोगों को संदेश मिल रहा बल्कि सरकार के कदमो के जनसरोकार की बात कह रहे है
रिपोर्ट–:, गोपाल कुमार झा,; सुपौल