
सड़क पर गिरी पीपल की टहनी, तीन दुकानें व कई साईकिल मोटरसाइकिल छतीग्रस्त
भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि रानी तीन पंचायत के रानी गांव स्थित चौक पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समीप पुराना पीपल का पेड़ 11 हजार बोल्ट के विद्युत तार पर रविवार को गिरा। पेड़ के गिरने से विद्युत सेवा व सङक आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया । लोगों द्वारा घटना की सूचना विभाग कार्यालय को दूरभाष के माध्यम से दिया गया और विद्युत परिचालन बंद कराया । पीपल के पेड़ गिरने से कई दुकानें व वहां खड़ी साइकिल व बाइक भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। कई लोगों को मामूली चोटे भी आई है। पेड़ के गिरते ही समूचे चौक पर अफरा तफरी मच गया। पेड़ गिरने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गया और देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बताते चलें कि चौक और बैंक के साथ साथ मध्य विद्यालय होने के कारण उक्त जगह पर लोगों की अत्यधिक भीड़ रहती है। मगर रविवार रहने के कारण वहां अन्य दिनों के अपेक्षा बहुत कम भीड़ थी। जिसके कारण किसी प्रकार की बड़ी हताहत नहीं हो सकी। फिर भी इतनी भीड़ होने के बाद भी सभी लोग बाल-बाल बच गए ।