हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध
बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन को लेकर सुबह से विरोध हो रहा है. यह लगातार जारी है. इसी बीच खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया.
पटना : प्रसिद्ध शिक्षाविद् खान सर को पटना पुलिस ने पहले हिरासत में लिया, फिर उन्हें छोड़ दिया गया. गर्दनीबाग धरनास्थल से हिरासत में खान सर लिए गए थे. गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने उनको ऑफिस ले जाकर छोड़ दिया है. गर्दनीबाग धरना स्थल से उनकी कोचिंग के बच्चे भी लौट गए हैं.
खान सर को गिरफ्तार करने की बात गलत’ : दरअसल, खान ग्लोबल स्टडीज (खान सर का ऑफिशियल एक्स अकाउंट) के मुताबिक, ”छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले खान सर गिरफ्तार हुए हैं. संघर्ष जारी रहेगा, क्योंकि उनके लिए छात्रों का भविष्य सबसे पहले है.” हालांकि पटना एसएसपी ने खान सर की गिरफ्तारी से इनकार किया.
”खान सर को न हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया था. जिसने ऐसा कहा है कि उससे खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. ऐसी खबरों से पटना पुलिस की छवि धूमिल होती है.” – राजीव मिश्रा, पटना एसएसपी
रहमान सर को भी हिरासत में लिया गया : इधर, देर शाम तक रहमान सर आंदोलन रत रहे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया. रहमान सर का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष नोटिस निकाल कर क्लियर करे कि 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा.
”हमारी तीन डिमांड है, 1.नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग अपने आधिकारिक वेबसाइट पर स्थिति स्पष्ट करे. 2. बीपीएससी का सर्वर डाउन होने से 80 हजार बच्चे फॉर्म भरने से वंचित हो गए थे. उन्हें मौका दिया जाए. 3. परीक्षा की तिथी बढ़ाई जाए. जबतक मांग पूरी नहीं होती हमलोग डटे रहेंगे.”- गुरु रहमान, शिक्षाविद्
आंदलनकारियों के साथ आए पप्पू यादव : शाम ढलते-ढलते इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी धरनास्थल पर पहुंच गए. पप्पू यादव ने कहा वह अभ्यर्थियों के साथ हैं. 80000 से अधिक अभ्यर्थी सर्वर में दिक्कत के कारण फॉर्म नहीं भर पाए. इन अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का आखिरी मौका आयोग दे.
”परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन खत्म हो. परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाए और इस बीच 80000 छात्रों को फॉर्म भरने का मौका मिले. परीक्षा आयोजन हो तो इस बात का ध्यान रहे की पेपर लीक न हो. जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाए.”- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद
BPSC ने जारी किया निर्देश : बीपीएससी ने प्रेस नोट जारी कर स्पष्ट कहा है कि 70 वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू हो रहा है. यह कोचिंग संचालकों की ओर से फैलाया गया भ्रम था. हालांकि अभ्यर्थी अभी भी परीक्षा का डेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.