Home खास खबर 20 लाख के 4 इनामी माओवादियों का सरेंडर, लोन वर्राटू योजना तोड़ रही नक्सलियों की कमर – Bounty Maoists surrender

20 लाख के 4 इनामी माओवादियों का सरेंडर, लोन वर्राटू योजना तोड़ रही नक्सलियों की कमर – Bounty Maoists surrender

2 second read
Comments Off on 20 लाख के 4 इनामी माओवादियों का सरेंडर, लोन वर्राटू योजना तोड़ रही नक्सलियों की कमर – Bounty Maoists surrender
0
10

20 लाख के 4 इनामी माओवादियों का सरेंडर, लोन वर्राटू योजना तोड़ रही नक्सलियों की कमर – Bounty Maoists surrender

बस्तर में लगातार नक्सलियों को जोर का झटका धीरे से फोर्स दे रही है. दंतेवाड़ा में एक साथ चार हार्डकोर माओवादियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं. सरेंडर करने वाले चारों नक्सलियों पर 20 लाख का इनाम सरकार ने रखा था. सरेंडर करने वाले चारों नक्सली सरकार के लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित हैं. शासन की ओर से अब इन नक्सलियों के पुनर्वास का काम किया जाएगा.

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर चार इनामी माओवादियों ने फोर्स के आगे हथियार डाल दिए. सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों पर कुल 20 लाख का इनाम था. आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सली दंपत्ति भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली दंपत्ति नक्सलियों के रीजनल कंपनी नंबर दो के लिए काम कर रहे थे. नक्सली पति पत्नी पर पुलिस ने आठ आठ लाख का इनाम घोषित कर रखा था. तीसरे नक्सली पर तीन लाख और चौथे नक्सली पर एक लाख का इनाम था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा.

20 लाख के चार इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल अभियान के साथ साथ लोन वर्राटू अभियान यानि घर वापस आइए अभियान भी चलाया जा रहा है. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर लगातार हार्डकोर नक्सली हथियार डाल रहे हैं. हथियार डालने के साथ साथ नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर जिंदगी जीने की बात भी कर रहे हैं.

लोन वर्राटू अभियान ने तोड़ी नक्सलियों की कमर: लोन वर्राटू अभियान दंतेवाड़ा में तेजी से रंग ला रहा है. शासन और प्रशासन की कोशिश है कि लोन वर्राटू अभियान का प्रचार प्रसार गांव गांव तक किया जाए. नक्सल समस्या के खात्मे के लिए फोर्स लगातार जागरुकता अभियान बैनर पोस्टर और शार्ट फिल्मों के जरिए भी कर रही है. खुद गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा था कि आने वाले 2026 तक छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. लोन वर्राटू अभियान को मिल रही सफलता से पुलिस और सरकार दोनों खुश है.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के नाम

  • हुंगा तामो उर्फ तोमोसूर्या नक्सली संगठन में रीजनल कंपनी नंबर दो का सदस्य था. हुंगा तामो पर पुलिस ने आठ लाख का इनाम घोषित किया थाय
  • याती ताती पर पुलिस ने आठ लाख का इनाम घोषित किया था. आयती सुकमा के जगरगुंडा की रहने वाली है. लंबे वक्त से नक्सली संगठन से जुड़ी रही.
  • विज्जे वंजाम पर पुलिस ने तीन लाख का इनाम घोषित किया था. 25 साल का विज्जे वंजाम सुकमा के भेज्जी का रहने वाला है.
  • माड़वी आयते नक्सलियों के (क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की अध्यक्ष थी. माड़वी सुकमा के चिंतलनार की रहने वाली है. पुलिस ने उसपर 1 लाख का इनाम घोषित किया था.

अबतक 872 नक्सलियों ने डाले हथियार: दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकारी मदद दी जाएगी. आत्मसमर्पण नीति के तहत सभी को 25 – 25 हजार की आर्थिक मदद और शासन से मिलने वाली सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उनके पुनर्वास और प्रोत्साहन के लिए उनको व्यवसायिक ट्रेनिंग और सुविधाएं भी मिलेंगी. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 197 इनामी नक्सली सहित कुल 872 माओवादी हथियार छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

सर सैयद अहमद खान की जयंती पर सेमिनार का आयोजन उनके कार्यों पर की विस्तार से चर्चा

सर सैयद अहमद खान की जयंती पर सेमिनार का आयोजन उनके कार्यों पर की विस्तार से चर्चा सर सैयद …