
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
हम उपचुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं: भाकपा नेता
करीमनगर (तेलंगाना), 17 अक्टूबर (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी हुजूराबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का बहिष्कार कर रही है।
पार्टी ने कहा कि वह वैचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध करती है। भाकपा की तेलंगाना इकाई के सचिव सी वेंकट रेड्डी ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उपचुनाव दो राजनीतिक दलों के इर्द-गिर्द केंद्रित है।
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में चुनाव में लोगों की इच्छा को प्रतिबिंबित करना चाहिए।’’ उन्होंने निर्वाचन आयोग से हुजूराबाद में निष्पक्ष उपचुनाव सुनिश्चित करने की अपील की।