Home खास खबर ‘मुस्लिम मर्द हिजाब पहनें, होली पर रंग नहीं लगेगा’; UP के मंत्री का चौंकाने वाला बयान

‘मुस्लिम मर्द हिजाब पहनें, होली पर रंग नहीं लगेगा’; UP के मंत्री का चौंकाने वाला बयान

7 second read
Comments Off on ‘मुस्लिम मर्द हिजाब पहनें, होली पर रंग नहीं लगेगा’; UP के मंत्री का चौंकाने वाला बयान
0
5

‘मुस्लिम मर्द हिजाब पहनें, होली पर रंग नहीं लगेगा’; UP के मंत्री का चौंकाने वाला बयान

BJP Minister Statement: होली वाले दिन जुमे की नमाज पड़ रही है, इसलिए मुस्लिम समुदायों में होली और नमाज को लेकर गफलत मची हुई, क्योंकि मुस्लिमों को उस दिन नमाज के लिए घर से निकलने पर रंग लगने का डर है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मंत्री ने मुस्लिम मर्दाें को एक सलाह दी है।

Minister Raghuraj Singh Statement: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम मर्द महिलाओं की तरह हिजाब पहनकर होली वाले दिन घर से निकलेंगे तो उन्हें रंग नहीं लगेगा। उनकी टोपी और शरीर रंग से बचा रहेगा। रघुराज सिंह भाजपा के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम एवं सेवायोजना विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री हैं, जिनके बयान की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने सोमवार को अलीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया था।

मंत्री रघुराज ने मीडिया से बातचीत में यह कहा

ABP की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री रघुराज ने कहा कि अगर सफेद टोपी वालों को रंग से डर लगता है और उन्हें होली वाले दिन नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर निकलना है। वे रंग से बचना चाहते हैं तो नमाज घर में ही पढ़ें या फिर महिलाओं की तरह हिजाब पहनकर घर से निकलें। होली पर तो मस्जिद का भी तिरपाल से कवर कर दिया जाता है तो मुस्लिम मर्द खुद को हिजाब से कवर कर सकते हैं तो सफेद कपड़ों पर गुलाल नहीं लगेगा, क्योंकि होली खेलने वाले यह नहीं देखते कि रंग उड़ने के बाद कहां और किस पर गिर रहा है? होली के सेलिब्रेशन में बाधा बनने वालों के लिए 3 जगह और हैं। वे या तो जेल चले जाएं या प्रदेश छोड़ दें या यमराज के पास सूची में अपना नाम लिखवा दें।

संभल में CO अनुज चौधरी ने दिया था बयान

बता दें कि इससे पहले गत 6 मार्च को संभल में पीस कमेटी की बैठक में CO अनुज चौधरी ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि शुक्रवार हर साल में करीब 50 से ज्यादा बार आता है, लेकिन होली का त्योहार एक बार ही आता है। अगर मुस्लिमों को रंग से परहेज है तो वे नमाज अपने घर में रहकर ही पढ़ा करें। जो होली खेल सकता हो, जिसका दिल बड़ा हो, वही होली के दिन घर से बाहर निकले, अन्यथा घर में ही रहें। घर में ही नमाज पढ़ें। कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा था, तब भी तो घर में नमाज पढ़ते थे। अनुज चौधरी के इस बयान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समर्थन किया था।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार – BIHAR POLICE

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर …