भाजपा नेता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को अब सीएम की कुर्सी खाली कर देनी चाहिए। इसपर जदयू नेता ने कहा है
पटना, जेएनएन। बिहार में विधानसभा के चुनाव में अभी वक्त है। लेकिन, तमाम पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी-अपनी तरफ से तैयारियों में जुट गई हैं। बिहार में अभी एनडीए की सरकार है और भाजपा और जदयू इसके मुख्य घटक हैं, जिनके बीच वैसे तो सब ठीक लगता है। लेकिन, कभी-कभी बड़ा-भाई और छोटा भाई के मुद्दे को लेकर बहस हो जाती है। दोनों में सीएम पद के उम्मीदवार के लिए अबतक एकमत नहीं है।
भाजपा नेता संजय पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम की कुर्सी काफी लंबे समय से संभाल रखी है। अब नीतीश कुमार के चेहरे पर नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलता है, इसीलिए नीतीश कुमार को अब सीएम की कुर्सी भाजपा के लिए खाली कर देनी चाहिए।