उपेंद्र कुशवाहा को कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा – मुख्यमंत्री के कारण ही आज यहां तक पहुंचे
कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि आज उपेंद्र कुशवाहा जो कुछ भी हैं वो केवल नीतीश कुमार के कारण ही हैं.
बीते दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में बड़ी टूट होने वाली है. कई नेता हमारे संपर्क में हैं. उनके इस बयान के बाद सियासी पारा बढ़ गया है. जहां एक तरफ बीजेपी इसका समर्थन कर रही है तो वहीं, महागठबंधन ने इसका जमकर विरोध किया है. कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि आज उपेंद्र कुशवाहा जो कुछ भी हैं वो केवल नीतीश कुमार के कारण ही हैं.
उपेंद्र कुशवाहा को कहीं ये बात
कांग्रेस MLC समीर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को खूब सुनाया है. उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी उपेंद्र कुशवाहा हैं वो नीतीश कुमार की वजह से ही हैं. उन्होंने ही उपेंद्र कुशवाहा को नेता प्रतिपक्ष बनाया था. उन्होंने ही रेडियो में उनको संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया और अब वो BJP की तरफ़ जा रहे हैं. ये जानबूझकर करते हैं. इनके बोलने से कोई फ़ायदा नहीं होने वाला वाला है.
‘रणवीर नंदन शुरू से ही थे बीजेपी के’
वहीं, रणवीर नंदन के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि वो शुरू से बीजेपी के ही हैं. जब BJP में उनका दाल नहीं गला तो वो नीतीश कुमार के पास आए नीतीश कुमार ने उन्हें MLC बनाया, लेकिन वो अति महत्वाकांक्षी हैं. उनका मन नहीं भरा तो फिर से पार्टी को छोड़ दिया. ऐसे लोगों का कोई सम्मान नहीं होता है. इसलिए पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए बैन कर दिया है.