Home खास खबर बिहार में गंगा नदी पर बनने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर और भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल निर्माण योजना बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है

बिहार में गंगा नदी पर बनने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर और भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल निर्माण योजना बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है

1 second read
Comments Off on बिहार में गंगा नदी पर बनने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर और भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल निर्माण योजना बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है
0
552

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार को 14 हजार 228 करोड़ की सड़क और सेतु परियोजनाओं की सौगात दी थी।इन सभी योजनाओं से राज्य के दूसरे हिस्सों से राजधानी पटना आने में लगने वाला समय भी घटेगा। अधिकांश परियोजनाओं के लिए विभाग ने जमीन अधिग्रहण पूरा करने का दावा किया है। यह परियोजनाएं आगामी तीन से चार साल में पूरी होंगी। पथ निर्माण विभाग का दावा है कि इन 7 परियोजनाओं का काम पूरा होने पर राज्य के किसी भी हिस्से से लोग पांच घंटे में पटना पहुंच सकेंगे।

उत्तर से दक्षिण बिहार के बीच आवागमन होगा आसान
उत्तर से दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को और सुलभ बनाने के लिए महात्मा गांधी सेतु के समानांतरण एक नए पुल का निर्माण होगा। एप्रोच रोड सहित साढ़े 14 किमी लंबे इस पुल को चार लेन बनाया जाएगा। टेंडर के बाद इसका काम भी अलॉट हो चुका है।

विक्रमशिला के समानातंर पुल
भागलपुर का मौजूदा विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव है। वो अब इससे अधिक वाहनों का दबाव नहीं झेल पा रहा है। इसी पुल के समानांतर 4.445 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण होगा। इसे चार लेन का बनाया जाएगा। इसके अलावा कोसी नदी में एनएच-106 बीरपुर-बिहपुर में फुलौत में चार लेन के पुल निर्माण की भी प्रधानमंत्री ने नींव रखी। एप्रोच सहित इस पुल की लंबाई 28.93 किमी है।

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…