Home खास खबर बिहार में युवाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी सरकार, क्या है योजना, कैसे मिलेगा लाभ?

बिहार में युवाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी सरकार, क्या है योजना, कैसे मिलेगा लाभ?

10 second read
Comments Off on बिहार में युवाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी सरकार, क्या है योजना, कैसे मिलेगा लाभ?
0
28

बिहार में युवाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी सरकार, क्या है योजना, कैसे मिलेगा लाभ?

Bihar Unemployed Youth Self Help Allowance Scheme: बिहार में अब युवाओं के लिए सरकार खास योजना लेकर आई है। जिसके तहत युवाओं को हर महीने 1000 रुपये का लाभ दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ किन युवाओं को मिलेगा? कहां से लाभ मिलेगा? विस्तार से जानते हैं।

Bihar Allowance Scheme: बिहार सरकार ने 20-25 साल के बेरोजगार युवाओं को लाभ देने के लिए स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है। इसके लिए इंटर पास युवा पात्र होंगे, जिनको पूर्णिया के DRCC भवन में अप्लाई करना होगा। दो साल तक योजना का लाभ युवा ले सकेंगे। इस दौरान वे अपनी नौकरी की तलाश और स्टडी जारी रख सकेंगे।

आवेदक का बैंक खाता होना जरूरी

योजना का लाभ लेने के लिए इंटर सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करवानी होगी। बिहार सरकार ने स्वयं सहायता भत्ता योजना शुरू की है। ताकि बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। ये योजना सिर्फ 12वीं पास युवाओं के लिए है। जिनको लगातार 24 महीनों तक 1000 रुपये दिए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरूरी है। हर महीने यह राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में जाएगी।

यह भी पढ़ें:प्रेमी के साथ हमबिस्तर थी लड़की, अचानक आ गई सहेली; बदनामी के डर से (seemanchallive.com)

पूर्णिया डीआरसीसी के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में 7400 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है। लोगों को स्कीम के बारे में ज्यादा पता नहीं था। अब विभाग ने जागरूक करने का काम किया है। जिसके बाद अब काफी लोगों के आवेदन उनको मिल रहे हैं। विभाग आगे भी जिलाधिकारी के अनुरोध पर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। योजना का लाभ लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के कागजात जमा करवाए जाते हैं। जिसके बाद आवेदन पत्र की जांच होती है। बाद में दस्तावेज लौटा दिए जाते हैं।

 

आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

इस योजना का लाभ लेने के लिए डीआरसीसी कार्यालय में मैट्रिक और इंटर का अंक प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। इसके अलावा रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जरूरी है। कर्मचारी कुछ घंटों की जांच के बाद इन दस्तावेजों को लौटा देंगे। अगले महीने से आपके खाते में हर माह हजार रुपये आने लगेंगे।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…