
बेटे निशांत को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें, राबड़ी देवी बोलीं- ‘नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है’ – BIHAR POLITICS
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है. बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बना दें
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बवाल मचा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नीतीश कुमार को अपने बेटे निशांत कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की नसीहत दे दी है. शुक्रवार को नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कि कहा कि उनका (नीतीश कुमार) दिमाग खराब हो गया है. अब उन्हें चाहिए कि वह गद्दी छोड़ दें और अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें.
‘निशांत को बनाएं मुख्यमंत्री’: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को पटना में आयोजित सेपक टकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में कथित राष्ट्रगान अपमान पर पत्रकारों से बात कर रही रही थीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान हुआ है. यह पूरे देश का अपमान है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.
”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है. अब उन्हें चाहिए कि वह गद्दी छोड़ दें और अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें.” – राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री
सदन में लगे नीतीश के खिलाफ नारे: दरअसल, बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में सीएम नीतीश के राष्ट्रगान को अपमान को आरोप लगाकर विपक्ष ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. इस वजह से दोनों ही सदनों का कार्यवाही कुछ ही मिनटों में स्थगित करनी पड़ी. विपक्षी विधायकों और एमएलसी ने सदन के अंदर राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा के नारे लगाए.
विपक्ष का जमकर प्रदर्शन: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायक सदन के बाहर पोर्टिको में धरना पर बैठ गए हैं और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बजट सत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि सदन की कार्रवाई फर्स्ट हाफ में स्थगित करनी पड़ी है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी और विपक्षी सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विपक्षी सदस्य तिरंगा लेकर प्रदर्शन करते रहे.