Home खास खबर बिहार पुलिस DIG का बड़ा फरमान, पुलिस कर्मी अब ड्यूटी पर नहीं कर सकेंगे ये काम

बिहार पुलिस DIG का बड़ा फरमान, पुलिस कर्मी अब ड्यूटी पर नहीं कर सकेंगे ये काम

10 second read
Comments Off on बिहार पुलिस DIG का बड़ा फरमान, पुलिस कर्मी अब ड्यूटी पर नहीं कर सकेंगे ये काम
0
12

बिहार पुलिस DIG का बड़ा फरमान, पुलिस कर्मी अब ड्यूटी पर नहीं कर सकेंगे ये काम

Bihar Police DIG Big Order: बिहार के DIG राजीव मिश्रा ने ड्यूटी के दौरान सिपाहियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के आदेश जारी किया है।

Bihar Police DIG Big Order: बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल, अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। अक्सर देखा जाता है कि ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस समेत ERSS और विभिन्न थानों के सिपाही स्मार्टफोन पर बिजी दिखाई देते है। इसकी वजह से इन लोगों का ध्यान ड्यूटी पर कम और फोन पर ज्यादा रहता है। इससे प्रदेश के ट्रैफिक मैनेजमेंट, क्राइम कंट्रोल और विधि व्यवस्था पर पड़ता है। पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार हुए पेट्रोलिंग व्यवस्था के निरीक्षण ये बातें सामने आईं है। जिसके बाद DIG राजीव मिश्रा ने ड्यूटी के दौरान सिपाहियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के आदेश जारी किया है।

पूरे राज्य में लागू होगा आदेश

DIG राजीव मिश्रा द्वारा जारी इस आदेश के इस नये नियम को आने वाले 27 दिसंबर से पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। आदेश के अनुसार, कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपने साथ स्मार्टफोन नहीं रख सकता है। वहीं अगर, कोई पुलिसकर्मी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो प्रशासन उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करेंगा। नए पुलिस सेंटर के एसपी (प्रशासन) को इस मामले की सारी जानकारी प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को देने के लिए कहा गया है। वहीं थानों में तैनात सिपाहियों को डीएसपी और थानेदार इस आदेश के बारे में बताएंगे।

क्या है आदेश का उद्देश्य?

राज्य के डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस आदेश को जारी करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिस का ध्यान सिर्फ काम की प्राथमिकता पर होना चाहिए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल से ध्यान भटकता है। इसका असर काम पर भी पड़ता है। लिहाजा 27 दिसंबर से ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी स्मार्ट फोन के इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई है

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…