Home खास खबर बिहार में चड्डी-बनियान डकैत गैंग सक्रिय, पटना में तीन घरों में डकैती तो सुपौल में भी घटना को दिया अंजाम…

बिहार में चड्डी-बनियान डकैत गैंग सक्रिय, पटना में तीन घरों में डकैती तो सुपौल में भी घटना को दिया अंजाम…

6 second read
Comments Off on बिहार में चड्डी-बनियान डकैत गैंग सक्रिय, पटना में तीन घरों में डकैती तो सुपौल में भी घटना को दिया अंजाम…
0
19

बिहार में चड्डी-बनियान डकैत गैंग सक्रिय, पटना में तीन घरों में डकैती तो सुपौल में भी घटना को दिया अंजाम…

Bihar News: बिहार में चड्डी- बनियान डकैत गैंग सक्रिय हो गया है. राजधानी भी अब डकैतों से सुरक्षित नहीं है. बिहार के अलग-अलग जिलों में डकैत घटना को अंजाम दे रहे हैं. सुपौल में भी डकैत घटना को अंजाम दिए हैं.

बिहार में चड्डी- बनियान डकैत गैंग सक्रिय हो गया है. राजधानी भी अब डकैतों से सुरक्षित नहीं है. बिहार के अलग – अलग जिलों में डकैत घटना को अंजाम दे रहे हैं. सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के बेंगायपट्टी में भी बीती रात करीब आधा दर्जन डकैत घटना को अंजाम दिए हैं. पटना की बात करें तो परसा बाजार के धन्नु चक गांव में रविवार की देर रात चड्डी-बनियान गैंग के डकैतों ने तीन घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

डकैतों ने पटना में बीती रात दो सब्जी विक्रेता और एक वकील के घर में अपना हाथ साफ किया. तीनों घरों में डकैतों ने परिवार के सदस्य को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया और फरार हो गए. परिजनों ने गांव में डकैती की खबर को जैसे फैलाया पूरा गांव में शोर मच गया. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद परसा बाजार, गोपालपुर और बेउर थाने की पुलिस डकैतों की घेराबंदी करने लगी.

ग्रामीणों और पुलिस ने करीब दो घंटे तक ढूंढा मगर कोई नहीं मिला

ग्रामीणों और पुलिस द्वारा करीब दो घंटे तक डकैतों की तलाशी की गई मगर कोई हाथ नहीं लगा. पीड़ितों ने आधा दर्जन अज्ञात डकैतों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है. बता दें कि डकैतों ने 20 मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया है. डीएसपी सदर टू के नेतृत्व में गोपालपुर और परसा बाजार पुलिस की टीम डकैतों की पहचान कर रही है.

बांस की सीढ़ी से घर में घुसे, दूध भात भी खाया

जानकारी के मुताबिक डकैत बांस का सीढ़ी लगाकर सबसे पहले सब्जी विक्रेता मोनू साव के घर में घुस गए. उसके बाद छत के सहारे नीचे उतरे. जिसके बाद पूरा परिवार जग गया. फिर सभी परिवार को बंधक बना पत्नी और बच्ची के गहने उतार लिए. इसका विरोध करने पर महिलाओं को पिस्टल दिखाया और तीन-चार थप्पड़ भी लगा दिए, जिसके कारण वो घायल हो गईं. डकैतों ने उसके बाद दूध-भात भी खाया. डकैत पिस्टल, लोहे की रॉड और लाठी-डंडे से लैस थे.

महिलाओं को बंधक बनाया, गोली मारने की दी धमकी

इसके बाद बेखौफ योगेंद्र साव के घर में घुसे. डकैतों ने योगेंद्र के घर की महिलाओं को बंधक बनाया और धमकी दी कि अगर हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे. डरा धमका के महिलाओं से डकैतों ने चाबी मांगी और आलमारी में रखे 6 हजार रुपए और पत्नी के गले से सोने का लॉकेट उतरवा लिया. उसके बाद डकैतों ने 100 मीटर की दूरी पर मौजूद वकील सुनील कुमार के घर पर धावा बोला. जहां से 10 हजार रुपए और कुछ जेवर भी ले गए.

सुपौल में भी डकैतों ने घटना को दिया अंजाम

बता दें कि पूरे बिहार में चड्डी बनियान डकैत गैंग सक्रिय हो गया है. जो भी डकैत घटना को अंजाम दे रहे हैं वे चड्डी बनियान में नजर आ रहे हैं. सभी की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. बीती रात सुपौल में भी डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है. राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत अंतर्गत बेंगायपट्टी में बीती रात करीब आधा दर्जन अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घरों में घुसकर परिजनों को हथियार के बल पर डरा धमका कर घटना को अंजाम दिए हैं. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर शराबबंदी वाले बिहार …