
सरकार आई तो अपराधियों को जेल में डालेंगे’, बाहुबलियों की रिहाई पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
Bihar News : बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार आई तो अपराधियों को जेल में डालेंगे। बाहुबलियों की रिहाई को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया।
नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोकामा में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब दोनों पक्ष के लोग इंटरव्यू दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार आएगी तो अपराधियों को जेल में डाला जाएगा। आपको बता दें कि मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक के समर्थकों ने हवाई फायरिंग की, जिसके जवाब में सोनू मोनू गैंग की ओर से गोलियां चलाई गईं।
बाहुबलियों की रिहाई पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
बिहार के चर्चित बाहुबली एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन और अनंत सिंह की रिहाई को लेकर तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हाल ही में सीएम ने दो बड़े अपराधियों को रिहा किया और जेल से उनकी रिहाई के लिए कानून में संशोधन भी किया। अपराधी कैसे खुलेआम घूम रहे हैं? नीतीश न सिर्फ उन्हें पनाह दे रहे हैं बल्कि अपराधियों को भी समर्थन दे रहे हैं।
सत्ता में आएंगे तो दिखाएंगे कि कानून व्यवस्था कैसे सुधरती है : तेजस्वी
उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था आपराधिक अव्यवस्था बन गई है। सीएम अपराधियों को पनाह दे रहे हैं। जब वे सत्ता में आएंगे तो दिखाएंगे कि कानून व्यवस्था कैसे सुधरती है और अपराधियों को सबक सिखाएंगे। अगर ऐसी घटना किसी और राज्य में हुई होती तो वह पहले पन्ने की खबर बन जाती। जो लोग जंगल राज की बात करते थे, उन्हें अपने राज्य में क्या हो रहा है, यह देखना चाहिए।