Home खास खबर ‘जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे’…, बिहार में RJD विधायक की दबंगई, शिक्षक को दी जान से मारने की धमकी

‘जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे’…, बिहार में RJD विधायक की दबंगई, शिक्षक को दी जान से मारने की धमकी

3 second read
Comments Off on ‘जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे’…, बिहार में RJD विधायक की दबंगई, शिक्षक को दी जान से मारने की धमकी
0
12

‘जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे’…, बिहार में RJD विधायक की दबंगई, शिक्षक को दी जान से मारने की धमकी

Bihar News: बिहार में एक आरजेडी विधायक इस वक्त खूब चर्चा में है. आरोप है कि उन्होंने एक स्कूल टीचर को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि बाहर नहीं तो जेल के अंदर ही तुमको…

बिहार के RJD विधायक इजहार असफी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह केस कर शिक्षक को जेल भेजकर वहां अपने गुंडों से पिटवाने की धमकी दे रहे हैं. वीडियो में वो कानून को अपने हाथ में लेकर बोलते दिख रहे हैं कि क्या सोचते हो केस होगा, जेल जाएंगे, दो दिन में बेल करवा लेंगे. उसी 2 दिन में तुम्हारा गत करवा देंगे.

बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा वीडियो विधायक के बेटे मुहम्मद इम्तियाज असफी ने ही अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से खुद वायरल किया है. इसके साथ ही उसने अपने विधायक पिता को भी टैग किया है.

क्या था पूरा विवाद

दरअसल, पूरा मामला किशनगंज जिले का है. यहां कोचाधामन प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय अहमदनगर मोधो में पदस्थापित शिक्षक ने स्कूली छात्र की पिटाई कर दी थी. इसके बाद 31 जुलाई 2024 को विधायक इजहार असफी इंसाफ करने के लिए स्कूल पहुंचे थे.

इसी दौरान उन्होंने आरोपी शिक्षक को धमकी भरे लहजे में कहा कि दो दिन में जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पता है ना 90 परसेंट आदमी जेल में जो बंद हैं, हमी लोगों के हैं. इसमें चोर है, बदमाश है, लुच्चा है लफंगा, बदमाश और हत्यारा सब है. बाहर में तुम्हारा कुछ नहीं होगा तो जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे.

जेडीयू के पूर्व विधायक ने की मामले की निंदा

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद राजद विधायक की जमकर किरकिरी हो रही है तो राजद विधायक ने वीडियो को ठीक से देखने की सलाह दे दी। इजहार आसफी ने सफाई देते हुए कहा कि क्या बोले हैं हम और क्या सुनाई दे रहा है. उसमें डिफरेंस समझ आ जाएगा. कोई खास बात नहीं है. वहीं, दूसरी ओर इस पूरे मामले पर जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वीडियो की निंदा करते हुए कहा कि कानून की नजर में चाहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक हो सभी लोग बराबर हैं और इस तरह का बयान देना निंदनीय है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…