Home खास खबर ‘PM मोदी बिहार का जितना दौरा करेंगे उतना…’, मीसा भारती का बड़ा बयान

‘PM मोदी बिहार का जितना दौरा करेंगे उतना…’, मीसा भारती का बड़ा बयान

4 second read
Comments Off on ‘PM मोदी बिहार का जितना दौरा करेंगे उतना…’, मीसा भारती का बड़ा बयान
0
132

‘PM मोदी बिहार का जितना दौरा करेंगे उतना…’, मीसा भारती का बड़ा बयान

बिहार में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है.

बिहार में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी लगातार बिहार में जनसभाएं और रोड शो कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. अब एक बार फिर पीएम मोदी बिहार में एंट्री करने जा रहे हैं, वह 21 मई को बिहार में 2 बड़ी रैलियां करने वाले हैं, जिसे लेकर राजद नेता मीसा भारती ने प्रतिक्रिया दी है.

‘INDIA गठबंधन को फायदा होगा’ – मीसा भारती

आपको बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा है कि, ”जितना पीएम मोदी और उनके मंत्री बिहार का दौरा करेंगे, उतना INDIA गठबंधन को फायदा होगा क्योंकि जनता इनके चेहरों को देखकर आक्रोशित हो रही है, 10 वर्षों में इन्होंने जो वादे किए थे, उसमें से एक भी पूरा नहीं किया, इसलिए वे जितनी जनसभा, रोड शो करेंगे उतना INDIA गठबंधन को फायदा होगा.”

21 मई को बिहार में होगी पीएम मोदी की जनसभा

आपको बता दें कि 21 मई को पीएम मोदी बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह पहली सभा पूर्वी चंपारण में करेंगे जहां वह बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. इसके बाद उसी दिन उनकी दूसरी सभा सीवान में होगी. सीवान में वह जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे. दोनों रैलियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.

अब तक कितने बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं पीएम मोदी ?

इसके अलावा आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 6 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. करीब डेढ़ महीने में वह बिहार में 10 बड़ी रैलियां और एक रोड शो कर चुके हैं, अब सातवीं बार वह 21 मई को बिहार दौरे पर हैं और पूर्वी चंपारण और सीवान में रैलियां करने वाले हैं.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पटना और सुपौल में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर DEO ऑफिस का क्लर्क और SDPO का रीडर गिरफ्तार – VIGILANCE RAID

पटना और सुपौल में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर DEO ऑफिस का क्लर्क और SDPO का रीडर गिरफ…