Home खास खबर दीदारगंज से बख्तियारपुर तक जाना होगा आसान, फोरलेन Road Project दिलाएगा जाम से राहत

दीदारगंज से बख्तियारपुर तक जाना होगा आसान, फोरलेन Road Project दिलाएगा जाम से राहत

11 second read
Comments Off on दीदारगंज से बख्तियारपुर तक जाना होगा आसान, फोरलेन Road Project दिलाएगा जाम से राहत
0
4

Bihar: दीदारगंज से बख्तियारपुर तक जाना होगा आसान, फोरलेन Road Project दिलाएगा जाम से राहत

Bihar Fourlane Road Project: बिहार के दीदारगंज से लेकर बख्तियारपुर तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

Bihar Fourlane Road Project: बिहार के दीदारगंज से लेकर बख्तियारपुर तक फोर लेन सड़क का निर्माण को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर है कि इस सड़क की चौड़ाई 7 से बढ़ाकर 14 मीटर की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने ठेकेदारों के सिलेक्शन का प्रोसेस शुरू कर दिया है। 33.60 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण 83 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन के जरिए जाएगा। इस रोड प्रोजेक्ट के जरिए 18 गांवों के करीब 50 हजार लोगों को फायदा होगा।

रोड प्रोजेक्ट का चौड़ीकरण

इस रोड प्रोजेक्ट का निर्माण विभाग द्वारा चुने गए ठेकेदार को करार करने के बाद 24 महीने के अंदर पूरा करना होगा। इसके लिए रैयतों से जमीन अधिग्रहण की जरुरत नहीं होगी। रोड प्रोजेक्ट के चौड़ीकरण के लिए सरकारी जमीन पहले से ही उपलब्ध है। इस प्रोजेक्ट के चौड़ीकरण से शहर के 18 शहरों और गांवों के लोगों को फायदा होगा। इसमें दीदारगंज, मौजीपुर, फतुहा, मकसूदपुर, बाकरपुर मोसीमपुर, सैदपुर, नरौली, सबलपुर, कच्ची दरगाह, जेठुली, नया टोला, खिरोदपुर, खुसरूपुर, बाहापुर, रूकनपुरा, ग्यासपुर और बख्तियारपुर शहर शामिल है।

कच्चीदरगाह से विदुपुर के बीच बनेगा 6 लेन पुल

वहीं कच्चीदरगाह से विदुपुर के बीच 6 लेन पुल बनाया जा रहा है। बख्तियारपुर की तरफ से आने वालों को कच्चीदरगाह से विदुपुर पुल पर जाने के लिए पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 पर बन रहे रैंप से विदुपुर जाना होगा। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन और पटना-बख्तियारपुर एसएच-106 के पास 3 रैंप बनाया जा रहा है। इस वजह से बख्तियारपुर की ओर से आने वालों को पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 और पटना से राघोपुर की ओर जाने वालों को पटना-बख्तियारपुर ग्रीनफील्ड फोरलेन पर बन रहे रैंप का इस्तेमाल करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…