
कोरोना काल में छिन गई नौकरी, फिर गांव में शुरू की आधुनिक खेती; अब बैगन बेच कर कमा रहे लाखों
Bihar Farmer Earning in Lakhs From Vegetable Farming: बिहार के किसान उदय सिंह को कोरोना काल में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। जिसके बाद अपने गांव में खेती करना फैसला किया। आज वह घर बैठे हर महीने 35000 रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं।
Bihar Farmer Earning in Lakhs From Vegetable Farming: केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक देश के सभी किसानों को पारम्परिक खेती से आगे बढ़ाते हुए आधुनिक खेती की ओर ले जा रही है। केंद्र और राज्य स्तर पर कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए की कई किसानों ने अपनी किस्मत को बदला है। ऐसे ही बिहार के एक किसान उदय सिंह है। जिन्हें कोरोना काल में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, लेकिन बेरोजगारी जिंदगी जीने के बजाय उन्होंने अपने गांव में खेती करना फैसला किया। उन्होंने पारंपरिक खेती की जगह पर आधुनिक खेती की। जिससे वह घर पर रहकर हर महीने 35000 से अधिक की कमाई कर रहे हैं, वहीं साल की कमाई लाखों में जाती है।
लॉकडाउन में चली गई नौकरी
छपरा जिले के मढ़ौरा प्रखंड के पोझी भुवालपुर गांव के रहने वाले उदय सिंह बताते हैं कि वह हैदराबाद में एक कंपनी में इलेक्ट्रिक का काम कर रहे थे। यहां उन्हें 35 हजार महीना सैलेरी मिलती थी, लेकिन कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में वह घर चले आए थे। जिसके चलते उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा। जब उन्हें कोई काम नहीं मिला तो उन्होंने आधुनिक तरीके से सब्जी की खेती शुरू कर दी। जिसके साथ वह अब घर बैठे अच्छी कमाई कर रहे हैं।
704 वैरायटी के बैंगन की खेती
उदय सिंह का कहना है कि खेती के आगे सभी नौकरी फेल है। उन्होंने कहा कि अगर सही तरीके से सब्जी की ही खेती की जाए तो इससे होने वाली कमाई के आगे बड़ी-बड़ी कंपनियों की नौकरी भी कुछ नहीं हैं। सिर्फ सब्जी की खेती करके भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। उदय सिंह ने बताया कि नौकरी छूटने के बाद उन्होंने बैंगन के 704 वैरायटी की खेती शुरू कर दी। सिर्फ 5 कट्ठा जमीन की खेती से वह हर दिन एक क्विंटल बैंगन तोड़कर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इससे वह घर बैठे 35000 से अधिक का कमाई रहे हैं और अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं।