Home खास खबर CM नीतीश की अगुवाई में NDA नेताओं की बैठक जारी, विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर होगा मंथन

CM नीतीश की अगुवाई में NDA नेताओं की बैठक जारी, विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर होगा मंथन

2 second read
Comments Off on CM नीतीश की अगुवाई में NDA नेताओं की बैठक जारी, विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर होगा मंथन
0
8

CM नीतीश की अगुवाई में NDA नेताओं की बैठक जारी, विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर होगा मंथन

नीतीश कुमार आज एनडीए नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2025 के लिहाज से ये मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पटना: बिहार उपचुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में आज एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री आवास में 11 बजे से बैठक जारी है. इस बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक, 20 सूत्री के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित एनडीए घटक दलों के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. अचानक मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक के कारण विधानसभा चुनाव समय से पहले होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

नीतीश कुमार ने बुलाई घटक दलों की बैठक: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बैठक को लेकर जानकारी दी है कि एनडीए के नेता बिहार में एकजुटता दिखाएंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने रविवार को ही इस बैठक की जानकारी देते यह कहा था कि 2025 विधानसभा चुनाव के लिए एक अभियान की शुरुआत होगी. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के कामकाज को प्रभावी ढंग से जनता के बीच ले जाने और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

उपचुनाव के बीच एनडीए की बैठक: मुख्यमंत्री ने एनडीए नेताओं की बैठक उस समय बुलाई गयी है, जब बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और इसे 2025 विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है. बिहार में प्रशांत किशोर ने भी पार्टी बना ली है और आने वाले दिनों में 31 अक्टूबर को आरसीपी सिंह भी पार्टी बनाने वाले हैं तो नई चुनौतियों से निपटने की भी रणनीति तैयार होगी.

इन मुद्दों पर होगा मंथन: इसके साथ ही एनडीए नेताओं की तरफ से कई तरह के बयान भी आते हैं, उससे एनडीए के घटक दल के नेता असहज हो जाते हैं. शराबबंदी और स्मार्ट मीटर सहित कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर विपक्ष सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है तो सभी मुद्दों से निपटने के लिए बैठक में चर्चा हो सकती है. 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ना है. लिहाजा इस बैठक में 2025 के लिए रणनीति बनाई जा सकती है. बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी और सरकार बनने के बाद पहली बार इतनी बड़ी बैठक हो रही है, इसलिए इस बैठक पर सबकी नजर है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान Bai ji …