Home खास खबर Bihar Election से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Bihar Election से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

9 second read
Comments Off on Bihar Election से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
0
1

Bihar Election से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Tej Pratap Yadav on Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले आरजेडी के नेता तेजप्रताप यादव ने अपनी चुनावी सीट का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप यादव बिहार की महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को 1 साल से भी कम का समय बचा है। ऐसे में बिहार का सियासी पारा चढ़ने लगा है। इसी बीच कई नेताओं ने विधानसभा सीटों पर दावा ठोकना शुरू कर दिया है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले खबरें थी कि वो हसनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। मगर तेजप्रताप यादव ने अपनी सीट बदल ली है।

फूट-फूट कर रोए मुकेश रोशन

बता दें कि तेज प्रताप यादव के इस ऐलान ने मुकेश रोशन की परेशानी बढ़ा दी है। मुकेश रोशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो फूट-फूट कर रोते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मुकेश रोशन ने मीडिया को देखकर अपना रास्ता बदल लिया। उन्होंने अपने रोने की वजह भी साफ नहीं की है। मुकेश रोशन को सड़क पर रोता देखकर हर कोई हैरान है।

तेज प्रताप यादव ने क्या कहा?

दरअसल तेज प्रताप यादव बिहार में एक अस्पताल के उद्घाटन में पहुंचे थे। अस्पताल उद्घाटन के दौरान उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी बात की। ऐसे में जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या वो महुआ जाएंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिल्कुल वो महुआ जरूर जाएंगे। महुआ जाने में कोई आपत्ति नहीं है। महुआ के लोग उन्हें बुला रहे हैं और महुआ उनकी पारंपरिक सीट रह चुकी है। तेज प्रताप यादव पहले भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।

 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के इस बयान ने बिहार में सियासी हलचल तेज कर दी है। बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। अक्टूबर 2025 तक बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। हालांकि बिहार की सभी पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बेगूसराय में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री; बिहार पुलिस और STF ने ऐसे किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री; बिहार पुलिस और STF ने ऐसे किया खुलासा, आरोपी गिरफ…