Home खास खबर पटना डीजीपी के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में 3.50 लाख की लूट

पटना डीजीपी के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में 3.50 लाख की लूट

3 second read
Comments Off on पटना डीजीपी के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में 3.50 लाख की लूट
0
7

Bihar: पटना डीजीपी के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में 3.50 लाख की लूट

पुलिस के अनुसार बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए थे और उन्होंने विरोध करने पर गार्ड पर गोली चलाई और लूटपाट कर फरार हो गए।

Bihar Crime News: पटना में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं, यहां दो बाइक सवार चार बदमाशों ने कंकड़बाग में स्थित बिहार के डीजीपी आलोक राज के आवास से महज कुछ दूरी पर ही स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में बंदूक के बल पर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका, सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस

इस घटना की सूचना मिलने के बाद आस पास के चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। एसपी शुभांक मिश्रा, एसपी सदर अभिनव के साथ चार थाने की पुलिस मौके छानबीन में जुटी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं। पुलिस के अनुसार फिलहाल बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित के बयान लेकर पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी है।

ग्राहक बनकर आए थे बदमाश, विरोध करने पर चलाई गोली

पुलिस सूत्रों का कहना है कि शोरूम में अपराधी ग्राहक बनकर आए थे, जिसके बाद बंदूक के बल पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने गार्ड पर गोली भी चलाई है, लेकिन वह हमले में बच गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी आए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने करीब साढ़े तीन लाख के आभूषण लूटकर फरार हो गए हैं।

पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी

पुलिस के अनुसार इस बात का पता किया जा रहा है कि शोरूम में नकदी के बारे में किन-किन लोगों को जानकारी थी। किसने इसकी इसकी जानकारी बदमाशों को दी है। इसके अलावा पूर्व में इस तरह की वारदातों में शामिल अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं, जल्द ही बदमाश कब्जे में होंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…