नोटों के बंडल देख डोली थानेदार की नीयत, धमकी देकर ज्वेलर से लूटे 35 लाख; फिर
Bihar Crime News: बिहार में एक पुलिस अधिकारी ने वाहन चेकिंग के नाम पर 32 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है। विस्तार से इस वारदात के बारे में जानते हैं।
इसके बाद वह गाड़ी को चेक करने लगा। इसी दौरान उसकी नजर नोटों से भरे दो थैलों पर पड़ी। आरोपी अधिकारी की नीयत खराब हो गई, फिर उसने अपना पुलिसिया रौब झाड़ते हुए स्वर्ण कारोबारी से 32 लाख रुपयों से भरे दोनों बैग छीन लिए। पीड़ित ज्वेलर को मौके से डरा-धमकाकर भगा दिया। इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना आरक्षी अधीक्षक को दी। इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि एक आरोपी की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने पीड़ित का पीछा भी किया
जानकारी के मुताबिक स्वर्ण कारोबारी मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले हैं। पैसा लूटने के बाद जब स्वर्ण कारोबारी भेल्दी इलाके की तरफ रवाना हुए तो चालक अनिल कुमार और रविरंजन कुमार ने उनका पीछा भी किया। डरे-सहमे व्यापारी ने मामले से अपने परिजनों को अवगत करवाया। इसके बाद ये मामला सारण के स्वर्ण कारोबारियों के संज्ञान में आया। एकजुट स्वर्ण कारोबारी शुक्रवार रात को ही डीआईजी व एसपी से मिलने पहुंचे। पीड़ित ने अपनी आपबीती दोनों अधिकारियों को बताई। इसके बाद पुलिस विभाग ने एक्शन लेते हुए रुपये बरामद कर लिए। पुलिस ने दावा किया है कि दूसरे आरोपी को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।