बिहार में फिर गिरा पुल; नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर फिरा पानी! रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
बिहार में एक बार फिर पुल गिरने का मामला सामने आया है। समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन के पास पुल अचानक से भराभर कर गिर गया। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
Bihar Bridge Collapse latest Update: बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मानसून की एंट्री के बाद से बिहार में एक के बाद एक पुल गिरने की खबरें सामने आ रही थीं। कुछ दिन पहले तक यह मुद्दा बिहार की सियासत में जमकर सुर्खियां बटोर रहा था। पुल गिरने का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं पड़ा था कि समस्तीपुर में फिर एक पुल भरभरा कर गिर गया है। समस्तीपुर में निर्माणाधीन पुल का स्पैन अचानक से नीचे गिर गया। इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों में भाग दौड़ शुरू हो गई। यह घटना नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास हुई है।
बीती रात हुआ हादसा
समस्तीपुर के नंदनी रेलवे स्टेशन के पास बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का काम चल रहा था। रविवार की देर शाम को 2 पिलर के बीच स्पैन रखा जा रहा था। तभी अचानक से स्पैन नीचे गिर गया। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हादसे के निशान मिटाने की कोशिश नाकाम
हादसे के बाद मौके पर जेसीबी को बुलाया गया। जेसीबी ने रात भर में पुल के मलबे को मिट्टी में दबा दिया। जाहिर है प्रशासन इस खबर को छिपाने की कोशिश कर रहा था। मगर यह कोशिश नाकाम साबित हुई। स्थानीय लोगों की मानें तो लापरवाही को छिपाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया था। हालांकि स्पैन गिरने से नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी सवाल उठने लगे हैं।
नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट
बता दें कि बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का काम कई सालों से चल रहा है। 2011 में इस पुल की नींव रखी गई थी। 1603 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का काम 2016 में ही पूरा होना था। मगर 1000 करोड़ से ज्यादा खर्च होने के बावजूद पुल का 60 प्रतिशत काम ही हो पाया है। बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है। हालांकि पुल बनने से पहले ही धराशायी हो गया है।