Home खास खबर BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, आयोग पर लगा रहे आरोप

BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, आयोग पर लगा रहे आरोप

6 second read
Comments Off on BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, आयोग पर लगा रहे आरोप
0
26

BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, आयोग पर लगा रहे आरोप

Bihar BPSC Candidates Protest: ‘छात्र युवा शक्ति’ के बैनर तले बिहार बंद होगा। इसमें नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है।

Bihar BPSC Candidates Protest बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार 13 दिसंबर से जारी है। जबकि अभी तक बिहार लोक सेवा आयोग ने छात्रों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया है। री एग्जाम को लेकर जहां प्रशांत किशोर ने 2 जनवरी तक का समय सरकार को दिया था। वहीं, सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में 3 जनवरी को बिहार बंद की घोषणा की है।

बिहार बंद के दौरान बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों और राजमार्गों से गुजरने वाले वाहनों को रोका जाएगा। 70वीं बीपीएससी की परीक्षा के लिए 13 दिसंबर को 925 सेंटरों पर पीटी की परीक्षा ली थी, जिस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र स्थित परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी सामने आने के बाद इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

इसके बाद से अभ्यर्थियों द्वारा पूरे बिहार की परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग की जा रही है। हालांकि, इस सेंटर की रद्द परीक्षा को 4 जनवरी को दोबारा लिया जाना है। मुख्य सचिव ने आंदोलनकारियों से बात की थी, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।

रविवार को हुआ था लाठीचार्ज

आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा है की 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो वे किसी भी कीमत पर एक सेंटर की परीक्षा को नहीं होने देंगे। रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई छात्र जख़्मी हुए थे। इस लाठीचार्ज के बाद जन सुराज के प्रशांत किशोर की भी काफी किरकिरी हुई थी।

क्योंकि प्रशांत किशोर के बुलाने पर छात्र गांधी मैदान पहुंचे थे, लेकिन लाठीचार्ज के पहले ही छात्रों को छोड़कर वो निकल गए थे। इस घटना को लेकर 21 नामजद सहित 600 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है।

एफआईआर में प्रशांत किशोर,उनकी पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती सहित जन सुराज के कई नेताओं को भी आरोपी बनाया गया था। वहीं, इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के साथ सबूत लेकर मुख्य सचिव के साथ भेंट की थी और उन्होंने उनसे कार्रवाई की मांग की थी।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक शिक्षक के भरोसे 144 छात्र, टीचर ने दी ‘छुट्टी की एप्लिकेश.. तो खुली बिहार के शिक्षा व्यवस्था की पोल – POOR EDUCATION SYSTEM

एक शिक्षक के भरोसे 144 छात्र, टीचर ने दी ‘छुट्टी की एप्लिकेश.. तो खुली बिहार के शिक्…