
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की बात करें तो विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के टॉप-5 में 710 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें 390 केवल छात्राएं हैं। सबसे ज्यादा कला संकाय में 162 छात्राएं शामिल हैं। कला संकाय में टॉप-5 में कुल 238 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा वाणिज्य संकाय के कुल टॉप-5 में 226 विद्यार्थी हैं। इनमें छात्राओं की संख्या 146 है। वहीं अगर विज्ञान संकाय की बात करें तो 246 विद्यार्थी टॉप-5 में शामिल हैं। इनमें 83 पर केवल और केवल छात्राएं ही हैं।
ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड ने जिला स्तर पर टॉप-5 की सूची जारी की है। विज्ञान और कला संकाय में टॉप-5 की सूची जारी हुई है। वहीं, वाणिज्य संकाय में टॉप-3 की सूची जारी की गयी है। अगर हम रैंक की बात करें तो कई रैंक पर एक से अधिक विद्यार्थी हैं। उनमें भी छात्राओं की संख्या अधिक है। यानी अगर किसी रैंक में एक से अधिक विद्यार्थी हैं तो उसमें छात्रा जरूर शामिल हैं।
वाणिज्य में बढ़ रहा बेटियों का रुझान
सबसे बेहतर वाणिज्य संकाय में बेटियों का प्रदर्शन रहा। वाणिज्य संकाय में अगर टॉप रैंक में दो और तीन रैंक को छोड़ दिया जाय तो प्रथम के अलावा अगले 50वें रैंक तक केवल और केवल छात्राएं हैं।
वाणिज्य संकाय में लगातार बेटियों की संख्या बढ़ रही हैं। बेटियां न केवल कॉमर्स पढ़ रही हैं, बल्कि टॉप रैंक में भी जगह बना रही हैं। कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रोफेसर आरयू सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों में वाणिज्य संकाय के प्रति बेटियों का रुझान बढ़ा है। कॅरियर के कारण छात्राएं इस संकाय को बहुत पसंद कर रही हैं।
कुल विद्यार्थी पास छात्राएं हुईं पास
969159 453225
कला 511747 311617
वाणिज्य 66214 22788
विज्ञान 391199 118820