‘उनका हक है..’ नीतीश कुमार को लेकर नरम पड़े राबड़ी देवी के तेवर
नीतीश कुमार को लेकर राबड़ी देवी सॉफ्ट नजर आईं. कई मुद्दों को लेकर एनडीए सरकार पर हमला किया लेकिन सीएम के खिलाफ कुछ नहीं कहा.
पटना: बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन भी काफी हंगामेदार रहा. बिहार विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं बिहार विधान परिषद से बाहर आते समय बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान नीतीश कुमार को लेकर राबड़ी देवी नरम नजर आईं. हालांकि स्मार्ट मीटर को लेकर हमला जरूर किया.
नीतीश को लेकर नरम पड़े राबड़ी के तेवर!: आरजेडी के तमाम नेता लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को राबड़ी के तेवर मुख्यमंत्री को लेकर काफी नरम दिखे. राबड़ी देवी से जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर निकलने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि अच्छी बात है. सभी को यात्रा करने का अधिकार है. इस दौरान नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करेंगे, इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि अच्छी बात है महिलाओं को सम्मान मिलेगा.
बिहार में बंद हो स्मार्ट मीटर: राबड़ी देवी ने स्मार्ट मीटर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी है, घोटाला हो रहा है, सरकार सुन नहीं रही है. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान जो मुद्दे हमने उठाए हैं वो वाजिब हैं सरकार को इस मुद्दे पर जनता को जवाब देना होगा. स्मार्ट मीटर को बंद नहीं करेंगे तो कम से कम इसके अनियमितत बिल की समस्या को दूर किया जाए. इस ओर सरकार विशेष ध्यान दे.
“स्मार्ट मीटर में बहुत बड़ा घोटाला है और उसको लेकर हम लोग लगातार प्रदर्शन भी किए हैं. लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया है. अब ठंड का मौसम आ गया. अब लोगों का न एसी चलेगा ना पंखा चलेगा. बावजूद इसके कई घर में बिजली बिल ज्यादा आ रहा है. सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए.”- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
क्यों सॉफ्ट दिखीं राबड़ी?: नीतीश कुमार पर महागठबंधन के शब्द बाण लगातार चल रहे हैं, लेकिन राबड़ी के अचानक नरम तेवर को देखकर हलचलें तेज हो गई हैं. महागठबंधन से अलग होकर नीतीश ने जब से एनडीए में वापसी की है, तब से कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं. इधर से उधर करने का टैग लाइन नीतीश के साथ जोड़ा जाता है. बीजेपी के साथ आने के बाद से खुद नीतीश कई बार अब इधर से उधर नहीं जाएंगे, बयान दे चुके हैं. इन सबके बीच राबड़ी देवी के नरम पड़ते तेवर ने कई तरह की अटकलों को हवा दे दी है.