
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’; बिहार में राबड़ी देवी के घर के बाहर नीतीश कुमार का पोस्टर
बिहार में छिड़े पोस्टर वार के बीच नीतीश कुमार का पोस्टर वायरल हो रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नीतीश कुमार को खलनायक बताया गया है। यह पोस्टर राबड़ी की पार्टी ने ही लगाया है। आइए वीडियो में पोस्टर देखते हैं…
बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। आजकल दोनों दलों के बीच जहां जुबानी जंग चल रही है, वहीं पोस्टर वार भी छिड़ा हुआ है। आज फिर एक पोस्टर वायरल हुआ, जो काफी चर्चा में भी है।
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने एक नया पोस्टर लगा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर में लिखा है, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’, उन पर महिलाओं का अपमान करने, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
लालू यादव के घर के बाहर भी लगा पोस्टर
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर भी एक पोस्टर लगा था। इस पोस्टर को भी लालू की पार्टी ने ही लगाया था और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ था। इस पोस्टर पर लिखा था- ‘न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने अपने पटना स्थित ऑफिस में लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद ही बिहार में पोस्टर वार छिड़ गया। लालू यादव की पार्टी लगातार नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड पर तंज कस रही है। पोस्टरों के जरिए निशाने साधे जा रहे हैं।