Home खास खबर चार सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, दो सगी बहनें, एक ने तोड़ा दम, तीन जूझ रही जिंदगी और मौत से

चार सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, दो सगी बहनें, एक ने तोड़ा दम, तीन जूझ रही जिंदगी और मौत से

0 second read
Comments Off on चार सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, दो सगी बहनें, एक ने तोड़ा दम, तीन जूझ रही जिंदगी और मौत से
0
127

चार सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, दो सगी बहनें, एक ने तोड़ा दम, तीन जूझ रही जिंदगी और मौत से

 बिहार के औरंगाबाद में एक साथ चार सहलियों के जहर खाने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल मामला औरंगाबाद के कुटुम्बा थाना क्षेत्र का है। जहां संड़ा बाजार की चार सहेलियों ने आज रविवार शाम करीब 5 बजे एक साथ सल्फॉस खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। । लड़कियों के जहर खाने की बात सुनकर घर वाले दंग रह गये। लड़कियों की हालत बिगड़ती देख परिजन  आनन-फानन में चारों को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। प्रारंभिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया।

चारों सहलियों में दो सगी बहने

चारों सहेलियों की पहचान मनोज चौधरी की पुत्री लक्की व रिया, योगेश शर्मा की पुत्री नंदिनी एवं विनय शर्मा की पुत्री पूनम के रूप में की गई है। लक्की और रिया सगी बहनें है। चारों युवतियों ने किस कारण सल्फास खाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, इसकी जानकारी परिजन नहीं दे रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक चारो युवतियों की उम्र 18 से 20 वर्ष है।

सभी लड़कियां आपस में है सहेली

जानकारी के अनुसार चारों लड़कियां आपस में सहेली है। कहा जा रहा है किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा होने के बाद उन्होने इतना बड़ा खतरनाक कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया ले जाए जाने के दौरान लक्की कुमारी की रास्ते में ही मौत हो गयी है। औरंगाबाद सदर अस्पताल में तीनों युवतियों का चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टर अनूप कुमार और अजित कुमार ने बताया कि तीनों लड़कियों  की हालत बेहद गंभीर है। बेहतर इलाज जारी है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…