बिगड़ती जा रही है तेजस्वी की तबीयत, JDU नेता ने सेहत पर कसा तंज
20 मई को बिहार में पांचवें चरण का चुनाव होना है. चुनाव के बीच बिहार में गहमागहमी का दौर जारी है. प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ती ही जा रही है.
नीरज कुमार ने तेजस्वी की सेहत पर कसा तंज
एक बार फिर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर पलटवार किया है. नीरज कुमार ने कहा कि चार चरण के मतदान में ही तेजस्वी मानसिक और शारीरिक तौर पर थक चुके हैं.
इसलिए वे अपने से बड़े नेताओं पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को तेजस्वी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि दस साल किसान कंगाल
दस साल युवा-छात्रा बेहाल
दस साल तरक्की फटे-हाल
दस साल प्रगति का बुरा हाल
दस साल भाजपा मालामाल
दस साल फैलाया महा-जाल
दस साल बर्बाद भविष्य-काल
दस साल उम्मीदों का इंतकाल
दस साल भाषणों का भँवर-जाल
दस साल व्यापारियों का जी का जंजाल.
वहीं, शनिवार को दूसरा ट्वीट कर तेजस्वी ने लिखा कि खुशखबरी यह है कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 𝟑𝟎𝟎 से अधिक सीटें जीत रहा है। देश की महान जनता जान चुकी है कि:-
यह झूठ पर सच की जीत का चुनाव है
यह बुराई पर अच्छाई की जीत चुनाव है
यह जुमलों का नहीं हकीकत का चुनाव है
यह ग्लोबल नहीं स्थानीय मुद्दों का चुनाव है
यह खास का नहीं आम
आपको बता दें कि तेजस्वी लगातार पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैं और उन्हें झूठा बता रहे हैं. दूसरी तरफ विपक्ष भी आरजेडी और कांग्रेस को घेरने का एक मौका नहीं छोड़ रही. एनडीए के लोग लगातार लालू-राबड़ी राज को लोगों को याद दिला रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे जंगलराज में आम लोगों का घर से बाहर तक निकलना मुश्किल था. 20 मई को देश के साथ बिहार में भी पांचवें चरण का मतदान है, जिसमें पांच लोकसभा सीटें हाजीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण और मुजफ्फरपुर शामिल है.